उत्तराखंड- बाइक सवार कांवड़ियों के ऊपर पहाड़ी से गिरा मलबा, एक की मौत

उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक भारी बारिश का दौर जारी है। लगातार हो रही बारिश से जगह-जगह जलभराव एवं भूस्खलन की स्थिति बनी हुई है।
 

टिहरी (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक भारी बारिश का दौर जारी है। लगातार हो रही बारिश से जगह-जगह जलभराव एवं भूस्खलन की स्थिति बनी हुई है।

इसी बीच टिहरी जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है। यहां बाइक सवार दो कांवड़ियों के ऊपर पहाड़ी से भरभराकर मलबा आ गिरा। हादसे में एक कांवड़िए की मौत हो गई। जबकि दूसरा सुरक्षित बताया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक दोनों कांवड़िये बाइक पर सवार होकर गंगोत्री से केदारनाथ की ओर जा रहे थे। तभी अचानक टिहरी के नंदगांव पीपलडाली के पास पहाड़ी से भरभराकर मलबा आ गिरा। पहाड़ी से मलबा गिरने से युवक खाई में जा गिरा। सूचना पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची 

कड़ी मशक्कत के बाद युवक को खाई से बाहर निकाला। लेकिन तब तक कांवड़िये की मौत हो चुकी थी। बताया जा रहा है दोनों यात्री मेरठ उत्तरप्रदेश के रहने वाले हैं।