उत्तराखंड | अपनी होली मनाने में दूसरों की होली खराब न करें: डीजीपी

डीजीपी ने कहा- होली में नशे का सेवन न करें, बिना हेलमेट पहने दो पहिया वाहन न चलाऐं, ट्रिपल राईडिंग न करें, शराब पीकर हुड़दंग न मचाएं। बिना सहमति के किसी पर जबरदस्ती रंग लगाकर उसे दुखी एवं तनाव उत्पन्न न करें। अपनी होली मनाने में दूसरों की होली खराब न करें।
 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने प्रदेशवासियों को होली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं। डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि आप सभी से यह आग्रह है कि रंगों के इस त्यौहार होली को शान्तिपूर्वक हर्षोल्लास के साथ मनाएं।

डीजीपी ने कहा- होली में नशे का सेवन न करें, बिना हेलमेट पहने दो पहिया वाहन न चलाऐं, ट्रिपल राईडिंग न करें, शराब पीकर हुड़दंग न मचाएं। बिना सहमति के किसी पर जबरदस्ती रंग लगाकर उसे दुखी एवं तनाव उत्पन्न न करें। अपनी होली मनाने में दूसरों की होली खराब न करें।

अशोक कुमार ने कहा कि कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने में हमारा सहयोग करें। साथ ही एक बार पुनः बढ़ते कोरोना वायरस के मद्देनजर होली का पर्व कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए मनाएं।