उत्तराखंड- यहांअनियंत्रित होकर खाई में गिरा डंपर, चालक की मौके पर मौत
May 26, 2025, 13:53 IST

टिहरी ( उत्तराखंड पोस्ट ) टिहरी जिले में रविवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया, बंदरकोट से दो किलोमीटर आगे थत्यूड़ मार्ग पर अनियंत्रित होकर डंपर वाहन खाई में गिर गया। । इस दौरान चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, हादसा रात करीब 12 बजे हुआ। अचानक सड़क की सुरक्षा दीवार ढह गई और वाहन संतुलन खो बैठा और 50 मीटर खाई में जा गिरा। डंपर गिरते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई। वाहन चालक रितेश, पुत्र रघुदास, निवासी ग्राम बागी जौनसार, की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई।