उत्‍तराखंड में नकली नोट छापने वाले गिरोह का भंडाफोड़, छह गिरफ्तार

 
 

हरिद्वार (उत्तराखंड पोस्ट ) हरिद्वार से बड़ी खबर सामने आ रही है। पुलिस ने 500 रुपए के नकली नोट छापने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि उन्‍होंने यूट्यूब से नकली नोट छापने की ट्रेनिंग ली

 

 

 आरोपियों के पास से दो लाख, 25 हजार 500 रुपए के नकली नोट, दो लैपटॉप, तीन आइफोन, एक एंडरॉइड एक जिओ का कीपेड फोन, दो प्रिंटर, नोट छापने व जाली नोट तैयार करने के उपकरण व दो बाइक बरामद हुए हैं।