उत्तराखंड – घर के पास खेत में चारा काट रही महिला को गुलदार ने मार डाला,परिवार में कोहराम

 
 

भीमताल (उत्तराखंड पोस्ट)  उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में गुलदार का आतंक दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। अब भीमताल विकास खण्ड में गुलदार ने एक और महिला को मार डाला है। गुलदार के दो दिन के भीतर दो महिलाओं को निवाला वना दिया ।

 

मिली जानकारी के अनुसार भीमताल ब्लॉक के ग्राम पंचायत पिनरो निवासी पुष्पा देवी पत्नी भोला दत्त शनिवार की देर शाम घर के पास ही खेत में चारा काट रही थी, तभी अचानक गुलदार ने हमला कर दिया।

तेंदुए को हमला करते देख वहां मौजूद लोगों ने शोर मचाया। तब तक गुलदार ने महिला को मार डाला था। शोर सुनकर गुलदार जंगल की ओर भाग गया। गांव के लोग शव लेकर पहुंचे।महिला की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

बता दें कि, तीन दिन पहले ही ग्राम पंचायत मलुवाताल के तोक कसाइल गांव में भी तेंदुए ने हमला कर एक महिला को मौत के घाट उतार दिया था। इन दो घटनाओं के बाद पूरे क्षेत्र के ग्रामीणों में गुलदार का भय है घटना के बाद अब स्थानीय जनप्रतिनिधि नाराज हैं। क्षेत्र पंचायत प्रमुख डाॅ हरीश सिंह बिष्ट ने आदमखोर गुलदार को तत्काल मारने के आदेश जारी करने की मांग उठाई है।