उत्तराखंड- होटल में रूके नैनीताल निवासी व्यक्ति की संदिग्ध हालात में मौत  

 
 

रुद्रपुर (उत्तराखंड पोस्ट) रुद्रपुर के एक होटल में रूके नैनीताल निवासी व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

 

 

जानकारी के अनुसार विपिन चंद्र तिवारी 45 वर्ष रुद्रपुर के एक होटल में 12 दिसंबर को रुके थे। बताया गयाहै कि शुक्रवार सुबह होटल का कर्मचारी चाय लेकर विपिन के कमरे में गया, लेकिन काफी देर तक आवाज देने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला। इसके बाद सफाई कर्मी कमरे में सफाई करने के लिए गया, लेकिन दरवाजा नहीं खुला। इसकी सूचना उसने होटल प्रबंधन को दी। साथ ही सूचना पुलिस को भी दी गई।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो कमरे के अंदर विपिन मृत पाए गए । चौकिंग में पुलिस को उनका आधार कार्ड, 1100 रुपये मिले थे। पुलिस के अनुसार विपिन के बीमार रहने की जानकारी मिली है। असल मौत की असल वजह पोस्टमार्टम के बाद पता चलेगी।