उत्तराखंड- शादी समारोह में आए एक व्यक्ति की नदी में डूबने से मौत , परिवार में कोहराम
Apr 24, 2024, 17:18 IST
चंपावत.(उत्तराखंड पोस्ट) चंपावत जिले से दुखद खबर सामने आ रही है। यहां दुधौरी क्षेत्र में शादी समारोह में आए एक व्यक्ति की लधिया नदी में डूबने से मौत हो गई। घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार सुबह जिले के दूरस्थ ग्राम पंचायत बुड़म से दुधौरी अपने रिश्तेदार घर शादी समारोह में आए हुए अर्जुन सिंह (40 )पुत्र पान सिंह का पैदल चलने के दौरान पहाड़ी पर से पैर फिसल गयाऔर वह नीचे लघिया नदी में बने तालाब में गिर गया और डूबने से उसकी मौत हो गई। मौत की खबर मिलने के बाद से परिवार में कोहराम मच गया है।
बताया गया है कि मृतक के चार छोटे-छोटे बच्चे हैं। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।