उत्तराखंड- शादी के कार्ड बांटने जा रहे युवक पर फायरिंग, 15 जुलाई को होनी थी शादी

 
 

हरिद्वार (उत्तराखंड पोस्ट)  हरिद्वार जिले के रुड़की से एक हैरान कर देने वाली घटना की खबर सामने आई है। यंहा अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने अपने दादा के साथ शादी का कार्ड बांटने जा रहे युवक पर गोली मार दी।  युवक के पांव में गोली लगी है। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

 जानकारी के अनुसार भगवानपुर थाना क्षेत्र के अमरपुर निवासी गौरव कुमार की शादी 15 जुलाई को है। गौरव अपने दादा जगत सिहं के साथ अपनी शादी के कार्ड देने के लिए इकबालपुर की ओर जा रहा था। जैसे ही वह इकबालपुर रेलवे फाटक के पास पहुंचे तो अज्ञात बदमाशों ने उन पर गोली चला दी।  जिससे वह घायल हो गया।

 

फायरिंग की आवाज से इलाके में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में गौरव को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। चिकित्सकों के मुताबिक युवक के पैर में गोली लगी है. युवक की हालत स्थिर है पुलिस सीसीटीवी की मदद से  गोली मारने वाले बदमाशों की तलाश करने में जुटी हुई है.आरोपियों के धरपकड़ के प्रयास तेज कर दिए हैं। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।