उत्तराखंड में बड़ा हादसा-  खाई में गिरा वाहन, मां की मौत, दो बच्चों समेत 6 घायल

 
accident

उत्तरकाशी ( उत्तराखंड पोस्ट )  उत्तरकाशी जिले से बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है। यहां धरासू क्षेत्र में शुक्रवार को दोपहर के समय एक कार लगभग 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में  दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो बच्चों समेत छह अन्य घायल हो गये।

 

मिली जानकारी के मुताबिक 7 लोग सवार थे। शुक्रवार दोपहर बाद करीब डेढ़ बजे चमियारी रोड पर मरगांव के पास एक कार सड़क से नीचे गहरी खाई में जा गिरी, घटना की सूचना पर एसडीआरएफ, राजस्व व पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जिसने घायालों को खाई से निकालकर सड़क तक पहुंचाया।

 

हादसे में वाहन सवार वंदना देवी(30)पत्नी मंगल मोहन मिश्रा निवासी ग्राम गमरी चिन्यालीसौड़ की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि उसके दो बच्चों नंदनी(08) व दिव्यम(06) दोनों पुत्री व पुत्र मंगल मोहन मिश्रा निवासी गमरी समेत कार चालक मनीष पुत्र सुरेश प्रसाद निवासी पुजारगांव पट्टी भंडारस्यूं, कविता पत्नी गणेश मिश्रा निवासी ग्राम गमरी, देवांश (04) पुत्र गणेश मिश्रा निवासी गमरी, दीपक(08) पुत्र गणेश मिश्रा निवासी गमरी घायल हो गये। सभी घायलों को 108 व निजी वाहन से सीएचसी चिन्यालीसौड़