उत्तराखंड | अब आपकी हर समस्या का होगा समाधान, मुख्य सचिव ने जिलाधिकारियों को दिए ये निर्देश

मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने डीएम सहित सभी अधिकारियों को सुबह 9:30 से शाम 5:00 बजे तक अपने दफ्तर में बैठने के साथ ही 1 से 2 घंटे जनता से मिलने का आदेश दिया है।
 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड के मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने अधिकारियों को ज़्यादा जवाबदेह बनाने की क़वायद शुरु करते हुए सभी जिला अधिकारियों को अहम निर्देश जारी किए हैं।

मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने डीएम सहित सभी अधिकारियों को सुबह 9:30 से शाम 5:00 बजे तक अपने दफ्तर में बैठने के साथ ही 1 से 2 घंटे जनता से मिलने का आदेश दिया है।

इतना ही नहीं मुख्य सचिव अम प्रकाश ने कहा, लोगों की समस्या दूर न हो तो हमारे ऑफिस भेज दें। इसके साथ ही चीफ सेक्रेटरी ने सभी ज़िलाधिकारियों को हफ्ते में एक दिन स्थानीय विधायक, मंत्री और सांसद से मिलने का भी आदेश दिया है।