उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर-  यहा भरभराकर गिरा मकान, एक की मौत, 3 लोग घायल

 
रररररररररररररररर
 

चमोली (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड के चमोली जिले से हादसे की खबर सामने आ रही हैं, यहां जोशीमठ के पास हेलंग में मंगलवार रात मलबे की चपेट में आने से एक दो मंजिला मकान ढह गया। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 3 लोगों को बचाया गया

 

मिली जानकारी के मुताबिक अलकनंदा नदी के किनारे एक क्रशर यूनिट के पास दो मंजिला मकान बना हुआ था। पिछले कई दिनों से हो रही लगातार बारिश की वजह से इमारत जर्जर हो चुकी थी मंगलवार रात इमारत ढह गई। बताया गया है कि जो इमारत गिरी उसमें क्रशर यूनिट में काम करने वाले लोग रहते थे। जिस वक्त यह हादसा हुआ वहां क्रेशर में काम करने वाले कुछ लोग मौजूद थे।

.सूचना पर देर रात एसडीआरएफ ने रेस्क्यू ऑपरेशन कर 3 लोगों को घायल अवस्था में रेस्क्यू कर तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया जबकि एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जिसके शव को मलबे से बाहर निकाला गया। मलवे में 3 और लोग के फंसने की आंशका है। रेस्क्यू जारी है.