उत्तराखंड में तूफान का कहर - यहां चलती कार के उपर गिरा पेड़, एक व्यक्ति की मौत, दूसरा गंभीर

 
 

उत्तरकाशी (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तरकाशी जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है। गुरुवार को पुरोला मोरी मोटर मार्ग पर स्थान डेरिका से एक किलोमीटर आगे ब्लॉक पर आंधी-तूफान से कार के ऊपर पेड़ गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि दूसरे की हालत गंभीर बताई जा रही है।

 

मिली जानकारी के अनुसार पुरोला मोरी मोटरमार्ग पर गुरुवार अपराह्न करीब सवा तीन बजे कार सवार आजाद पैन्यूली व विकास जोशी मोरी से पुरोला की ओर आ जा रहे थे। इस दौरान डेरिका से एक किमी आगे तेज आंधी तूफान के चलते चीड़ का भारी भरकम एक पेड़ कार के ऊपर आ गिरा।

हादसे में कार सवार आजाद पुत्र संजय पैन्यूली उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम डेरिका पुरोला की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना में कार चालक विकास जोशी पुत्र कुशला प्रसाद उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम डेरिका गंभीर रुप से घायल हो गया। हादसे की सूचना पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने घायल विकास जोशी को आपातकालीन 108 सेवा के वाहन से उप जिला चिकित्सालय पुरोला पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर देहरादून रेफर कर दिया गया है।