उत्तराखंड - अनियंत्रित होकर खाई में गिरा यूटिलिटी वाहन, एक की मौत, चार घायल
May 29, 2024, 19:58 IST
उत्तरकाशी (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यमुनोत्री हाईवे पर हनुमानचट्टी के समीप सीमेंट से भरा एक यूटिलिटी वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे मे चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं ।
हादसा बुधवार दोपहर का बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक,बड़कोट से एक यूटिलिटी वाहन जानकीचट्टी की ओर से जा रहा था। वाहन में चालक समेत चार लोग सवार थे। हनुमानचट्टी के समीप यूटिलिटी वाहन अचानक अनियंत्रित होकर करीब 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में यूटिलिटी चालक की मौत हो गई। जबकि चार लोग घायल बताए जा रहे हैं।
घटना की सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को वाहन से निकालकर एम्बुलेंस की मदद से बड़कोट भेजा गया है।