उत्तराखंड- अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार, एक की मौत

 
 

उत्तरकाशी (उत्तराखंड पोस्ट ) उत्तरकाशी से सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। सोमवार दोपहर में गंगोत्री हाईवे पर  डुंडा के पास सिंगोटी क्षेत्र में एक कार अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में व्यक्ति की मौत हो गई।

 

 

सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम तुरंत घटना स्थल  पर पहुंचे और रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया । घटनास्थल पर खड़ी चट्टानें होने के कारण बचाव कार्य में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। कड़ी मशक्कत के बाद एसडीआरएफ की टीम खाई में पहुंची. लेकिन तब तक कार सवार की मौत हो चुकी थी। हादसे के दौरान कार में एक ही व्यक्ति सवार था।

मृतक की पहचान ममलेश (42) पुत्र रामलाल निवासी देहरादून के रूप में हुई है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया गया है कि परिजनों को भी सूचित किया जा रहा है।