उत्तराखंड - अनियंत्रित होकर नदी में गिरा पिकअप वाहन, चालक की मौत
चमोली जनपद से बड़े हादसे की खबर मिली है। नंदानगर विकास खंड में बुधवार रात को एक पिकअप वाहन नंदाकिनी नदी में जा गिरा,हादसे में चालक की मौत हो गई है।
Jun 29, 2023, 11:41 IST

चमोली (उत्तराखंड पोस्ट) चमोली जनपद से बड़े हादसे की खबर मिली है। नंदानगर सितेल मोटर मार्ग पर बुधवार रात को एक पिकअप वाहन नंदाकिनी नदी में जा गिरा,हादसे में चालक की मौत हो गई है।
जानकारी के मुताबिक नंदानगर विकास खंड में नंदानगर-सितेल मोटर मार्ग पर पिकअप रोड से 150 मीटर नीचे नंदाकिनी नदी में जा गिरा। जिसमें चालक पवन पुत्र जगतार सिंह निवासी पीरुमदारा नैनीताल उम्र 24 वर्ष घायल हो गया। जिसके बाद उसे सीएचसी नंदानगर लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि चालक सामान लेकर चमोली आ रहा था।