उत्तराखंड | मसूरी आने से पहले ये ख़बर जरुर पढ़ लें, नहीं तो होगी मुश्किल

प्रशासनिक टीम ने निर्देश दिए कि होटल संचालक 12 राज्यों से आने वाले सैलानियों की 72 घंटे पूर्व की कोरोना निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य रूप से लेंगे और इसे रजिस्टर में रखेंगे। ऐसा नहीं करने पर होटल संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
 

मसूरी (उत्तराखंड पोस्ट) अगर आप मसूरी आने का प्लान कर रहे हैं तो पहले ये ख़बर ध्यान से पढ़ लीजिए। मसूरी में होटल में ठहरने के लिए आपको 72 घंटे पूर्व की कोविड निगेटिव रिपोर्ट साथ रखनी होगी। मसूरी में प्रशासन ने शहर में कोविड गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित करने के लिए जांच और जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान होटल संचालकों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश दिए।

प्रशासनिक टीम ने निर्देश दिए कि होटल संचालक 12 राज्यों से आने वाले सैलानियों की 72 घंटे पूर्व की कोरोना निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य रूप से लेंगे और इसे रजिस्टर में रखेंगे। ऐसा नहीं करने पर होटल संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।