उत्तराखंड- यहां रिश्वत लेते हुए पीआरडी जवान हुआ गिरफ्तार, दरोगा हो गया फरार
Jan 12, 2024, 09:57 IST

हरिद्वार (उत्तराखंड पोस्ट) हरिद्वार में विजिलेंस टीम ने बड़ी कार्रवाही करते हुए 30 हजार की रिश्वत लेते हुए एक पीआरडी जवान को रंगे हाथों पकड़ा है। जबकि एक दरोगा मौके से फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार बुधवार रात को हरिद्वार के बहादराबाद की शांतरशाह चौकी में मारपीट के मामले में एफआर लगाने के नाम पर रिश्वत ले रहा दरोगा विजिलेंस की टीम को देखकर मौके से फरार हो गया। जबकि उसका सहयोगी पीआरडी जवान 30 हजार की रिश्वत लेते हुए विजिलेंस ने दबोच लिया।
मिली जानकारी के मुताबिक घंटों पूछताछ करने के बाद विजिलेंस की टीम आरोपी पीआरडी जवान को अपने साथ देहरादून ले गई। विजिलेंस ने दरोगा और पीआरडी जवान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीआरडी जवान सुरेंद्र कुमार को जेल भेज दिया गया है। जबकि फरार दरोगा पंकज कुमार की तलाश की जा रही है।