उत्तराखंड | तीरथ सरकार का बड़ा फैसला- सभी को मुफ्त में लगेगी कोरोना वैक्सीन

उत्तराखंड में एक मई से 18 से 45 आयु वर्ग के सभी व्यक्तियों का टीकाकरण किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को बताया कि सभी को कोरोना वैक्सीन मुफ्त में लगाई जाएगी। इसके लिए प्राइवेट अस्पतालों से भी बात की जाएगी। सरकार की प्राथमिकता कोरोना वायरस से सभी को निजात दिलाना है।
 
नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड से बड़ी ख़बर है। कोरोना काल में तीरथ सरकार ने प्रदेशवासियों को बड़ी राहत दी है। प्रदेश में सरकारी और निजी दोनों अस्पतालों में 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को मुफ्त में कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी।

उत्तराखंड में एक मई से 18 से 45 आयु वर्ग के सभी व्यक्तियों का टीकाकरण किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को बताया कि सभी को कोरोना वैक्सीन मुफ्त में लगाई जाएगी। इसके लिए प्राइवेट अस्पतालों से भी बात की जाएगी। सरकार की प्राथमिकता कोरोना वायरस से सभी को निजात दिलाना है।

तीरथ सरकार के इस फैसले से प्रदेश के करीब 50 लाख लोग लाभान्वित होंगे। इसमें 400 करोड़ का खर्च आएगा, जिसे राज्य सरकार वहन करेगी। मुख्यमंत्री ने ये भी बताया कि जिन क्षेत्रों में डॉक्टरों की कमी थी, वहां 345 नए डॉक्टरों को नियुक्ति कर दी गई है, जो कोविड ड्यूटी भी करेंगे। दवाइयों की कालाबाजारी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।