उत्तराखंड - दिनदहाड़े दो बच्चों का अपहरण कर भाग रहा था बदमाश, लोगों ने पकड़कर कर दी धुनाई
रूड़की (उत्तराखंड पोस्ट) रूड़की के रामपुर गांव में दिनदहाड़े घर के बाहर खेल रहे दो बच्चों का अपहरण करके भाग रहे एक बदमाश को भीड़ ने पकड़ लिया। जिसके बाद गुस्साई भीड़ ने आरोपित को जमकर पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार को रूड़की के रामपुर गांव के रहने वाले शमशेर के बच्चे घर के बाहर ही खेल रहे थे। इसी बीच एक युवक आया और बच्चों को आइसक्रीम का लालच देने लगा। जैसे ही बच्चा उसके पास गया तो उसने बच्चे को उठाकर कमर में बांधी एक झोली में डाल लिया और वहां से फरार हो गया।
आरोपी यहां से दूसरी गली में पहुंचा। यहां से आरोपी ने घर के बाहर खेल रहे एक दो सल के बच्चे को उठाया और भागने की कोशिश करने लगा। इस बीच गोद में लिए बच्चे को गली के कुछ बच्चों ने पहचान लिया लोगों ने युवक से बच्चे को लेकर पूछताछ की।
युवक ने बच्चे को अपना बेटा बताया और जिसके बाद आरोपी तेजी से भागने लगा युवक को फरार होता देख गली के लोगों ने शोर मचा दिया। इस पर भीड़ जमा हो गई और युवक को दबाेच लिया लोगों ने इसकी जमकर धुनाई कर दी फिर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। आशंका जताई जा रही है कि आरोपी बच्चा चोर गिरोह से जुड़ा है।