उत्तराखंड | तीरथ सरकार ने फिक्स किए सीटी स्कैन के रेट, जारी हुआ आदेश

उत्तराखंड सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए सीटी स्कैन के रेट तय कर दिए हैं। एचआरसीटी थोरेक्स लेस देन 16 स्लाइस के 2800 और  एचआरसीटी थोरेक्स मॉर देन 16 स्लाइस के 3200 रुपये रेट फिक्स किया गया है।
 

 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए सीटी स्कैन के रेट तय कर दिए हैं। एचआरसीटी थोरेक्स लेस देन 16 स्लाइस के 2800 और  एचआरसीटी थोरेक्स मॉर देन 16 स्लाइस के 3200 रुपये रेट फिक्स किया गया है।

सचिव पंकज कुमार पांडे ने इसका आदेश जारी किया है। आदेश के अनुसार जनमानस को बेहतर सर्व सुलभ चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए राज्य में संचालित निजी रेडियोलॉजी सेंटरों में यह तमाम आदेश लागू होंगे।