अनियंत्रित होकर खाई में लटकी उत्तराखंड परिवहन निगम की बस, यात्रियों में मची चीख-पुकार

 
77777777777777777
 

चमोली (उत्तराखंड पोस्ट ) नैनीताल-कर्णप्रयाग हाईवे  पर उत्तराखंड परिहवन निगम की बस हादसे का शिकार हो गई। हादसे के वक्त बस में बैठी सवारियों के बीच चीख-पुकार मच गई।

 

 

मिली जानकारी के मुताबिक, घटना सोमवार दोपहर की है। नैनीताल-गोपेश्वर परिवहन निगम की बस नैनीताल से गोपेश्वर  की ओरजा रही थी, इसी दौरान  खेती  इंटर कालेज के पास अचानक बस अनियंत्रित होकर खाई में लटक गई। बस में 16 सवारियां थी। जिस से बस में सवार सवारियों की जान हलक में आ गई। हालांकि चालक की सूझ बूझ से बड़ी दुर्घटना होने से बच गई। बाद में बस को जेसीबी की मदद से सड़क पर निकाला गया।