उत्तराखण्ड- अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटी यात्रियों से भरी बस, मची चीख पुकार 

ऋषिकेश बद्रीनाथ हाईवे से बड़ी खबर सामने आ रही है । यहां तीर्थयात्रियों से भरी एक बस कौड़ियाला के पास अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। सभी यात्रियों को सामान्य चोटे आई है।
 
 

टिहरी (उत्तराखंड पोस्ट) ऋषिकेश बद्रीनाथ हाईवे से बड़ी खबर सामने आ रही है । यहां चारधाम यात्रियों को ले जा रही बस कौड़ियाला के पास हादसे का शिकार हो गई। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। सभी यात्रियों को सामान्य चोटे आई है जबकि एक यात्री गंभीर रूप से घायल हुआ है।

मिली जानकारी के मुताबिक बस में अहमदाबाद गुजरात के 28 तीर्थयात्री सवार थे, जो चारधाम यात्रा पर आए हुए थे। बस श्रीनगर से ऋषिकेश की ओर आ रही थी, सभी सवारियों को सामान्य चोटे आई है, हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सभी को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया परन्तु एक गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है।