उत्तराखंड में बड़ा हादसा - यहां रोडवेज बस के ब्रेक फेल, चपेट में आकर एक महिला की मौत
टिहरी (उत्तराखंड पोस्ट) टिहरी से बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है। दिल्ली से उत्तरकाशी जा रही ऋषिकेश डिपो की रोडवेज बस के नरेंद्रनगर में अचानक ब्रेक फेल हो गए। बस के पीछे खड़ी महिला उसकी चपेट में आ गई और उसकी मौत हो गई। मौके पर पहुची पुलिस ने मृतका के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मृतक महिला की पहचान चंखी देवी (55) पत्नी भगवान सिंह निवासी ग्राम- कोटि रोल्यालु, पोस्ट काफलवानी तहसील कंडीसैंड के रूप में हुई। मिली जानकारी के अनुसार रविवार सुबह एक बस उत्तरकाशी की ओर जा रही थी। बताया गया है कि बस कुछ समय के लिए नरेंद्रनगर के बगड़धार में बस रुकी थी। इस दौरान सवारियां चाय पानी के लिए वहां उतर गई थीं। लेकिन दोबारा बस को स्टार्ट करते ही उसके ब्रेक फेल हो गए और
अनियंत्रित होकर बस पीछे की ओर चली गई। जिसकी चपेट मे आकर खड़ी महिला सवारी चंखी देवी घायल हो गई। महिला को आनन फानन उपचार के लिए राजकीय अस्पताल नरेंद्रनगर लाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया