उत्तराखंड - घास लेने गई महिला को गुलदार ने बनाया निवाला, शव बरामद

 
 

नैनीताल (उत्तराखंड पोस्ट) नैनीताल जिले के भीमताल रेंज अंतर्गत नौकुचियाताल क्षेत्र के सिलौटी में सोमवार शाम मवेशियों के लिए चारा लेने गई एक महिला को तेंदुआ उठा ले गया। सर्च टीम ने महिला का अधखाया शव बरामद कर लिया गया है।

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार सांगुड़ी सिलोटी गांव नौकुचियाताल निवासी लीला देवी (50 साल) पत्नी स्व. नरोत्तम आर्य सोमवार को अन्य महिला के साथ जंगल में चारा लेने जा रही थीं। इसी बीच अचानक घात लगाए बैठे तेंदुए ने तभी अचानक तेंदुए ने उन पर हमला कर दिया। लीला देवी को घसीटते हुए घने जंगल को ले गया। इस दौरान दूसरी महिला ने किसी तरह अपनी जान बचाई और भागकर घटना की जानकारी गांव वालों को दी।

 

 सूचना मिलते ही वन विभाग के अधिकारियों को सूचित किया गया और वन क्षेत्राधिकारी विजय मेलकानी के नेतृत्व में वन कर्मियों की टीम घटना स्थल पर भेजी गई। करीब एक किमी अंदर महिला का शव बरामद कर लिया गया है।. घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है.