उत्तराखंड - परिजनों के साथ दरगाह में आई महिला ने उठाया खौफनाक कदम
मिली जानकारी के अनुसार रविवार रात को शबीना (25) निवासी जंदरपुर कोतवाली देहात बिजनौर उत्तर प्रदेश अपने पति आफताब और सुसराल वालों के साथ दरगाह में जियारत करने के लिए आई थी। रात होने पर परिवार के सभी लोग दरगाह के पास ही रुक गए और सभी लोग वहीं पर सो गए। बताया गया है कि कुछ ही देर के बाद महिला की आंख खुल गई और वह गंगनहर नहर की तरफ चल पड़ी, महिला के पास सो रहे परिजन की नींद खुली तो उन्होंने देखा कि महिला उनके पास नहीं है।
इसके बाद सभी परिजन महिला की तलाश में निकल पड़े, लेकिन इससे पहले परिवार के लोग महिला को तलाश कर पाते तब तक महिला ने नई गंगनहर पर स्टील गार्डर पुल से गंगनहर में छलांग लगा दी।
पास से गुजर रहे लोगों ने शोर मचाया लेकिन तब तक महिला नहर के तेज बहाव में बहकर लापता हो गई। घटना की सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने महिला का रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। सोमवार को गंगनहर में गोताखोरों की मदद से महिला को आसफनगर झाल से बरामद किया गया है। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।