उत्तराखंड - झाड़ियों में क्षत-विक्षत हालत में मिला महिला का शव, जांच में जुटी पुलिस
मृतका की पहचान नीलम देवी (33) पत्नी संदीप सिंह निवासी देवर गांव के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार मामले को लेकर थानाध्यक्ष गुप्तकाशी राकेंद्र सिंह कठेत ने बताया कि ग्राम प्रहरी ने घटना की सूचना दी थी। महिला घास लेने के लिए जंगल गई थी लेकिन देर शाम तक भी घर नहीं लौटी।
महिला की खोजबीन के बाद भी महिला का कुछ पता नहीं चला। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस की टीम तत्काल देवर गांव पहुंची और महिला की खोजबीन शुरू की गांव से दो किमी दूर जंगल में महिला का शव क्षत-विक्षत हालात में मिला। महिला के गले और सिर पर अजीब और गहरे घाव हैं।माना जा रहा है कि महिला पर किसी जंगली जानवर ने हमला किया है। वहीं दूसरी ओर महिला की हत्या की आशंका भी जताई जा रही है.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष राकेंद्र सिंह कठैत ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही महिला के मौत के असल कारणोंका पता चल पाएगा।