उत्तराखंड – Dream11 से चमकी पहाड़ के प्रशांत की किस्मत, रातों-रात बने करोड़पति

 
 

अल्मोड़ा (उत्तराखंड पोस्ट) ड्रीम 11 से उत्तराखंड के कई लोग रातों-रात करोड़पति और लखपति बन चुके हैं। इस बार अल्मोड़ा जिले के धारानौला निवासी प्रशांत बोरा करोड़पति बन गए हैं।

 

जानकारी के मुताबिक अल्मोड़ा के रहने वाले प्रशांत ने बीते रविवार के दिन मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के मैच में अपनी टीम dream11 में बनाई थी। उन्होंने अपनी टीम में बुमराह को कप्तान एवं ओमरज‌ई को उप कप्तान बनाया था। उनकी इस टीम को 8वीं रैंक प्राप्त हुई और 776 प्वाइंट्स मिले।  

 

अपनी टीम की 8 वीं रैंक देख एक बार के लिए प्रशांत बोरा को भी यकीन नहीं हुआ. उनकी इस सफलता से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है उनके जानने वाले उन्हें व परिवार को बधाई दे रहे हैं।