उत्तरकाशी हादसा में बढ़ी मृतकों की संख्या, अब तक 24 की हुई मौत

उत्तरकाशी [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] उत्तरकाशी में नालूपानी के पास मध्य प्रदेश के इंदौर से चारधाम यात्र पर आए तीर्थयात्रियों की बस के खाई में गिरने की घटना में मृतकों की संख्या बढ़कर 24 हो गई है। वहीं 6 लोगों की तलाश जारी है। अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App गौरतलब
 

उत्तरकाशी [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] उत्तरकाशी में नालूपानी के पास मध्य प्रदेश के इंदौर  से चारधाम यात्र पर आए तीर्थयात्रियों की बस के खाई में गिरने की घटना में मृतकों की संख्या बढ़कर 24 हो गई है। वहीं 6 लोगों की तलाश जारी है। अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App 

गौरतलब है कि श्रद्धालुओं से भरी से ये बस नालूपानी के पास करीब तीन सौ मीटर गहरी खाई में गिर गई थी, जिससे बस के परखच्चे उड़ गए थे। बस का आधा हिस्सा भागीरथी नदी में जा समाया। इसमें बस में सवार 30 लोगों में से चालक और परिचालक समेत 24 की मौत हो गई, 6 लोगों की तलाश जारी है।

जानकारी के नुसार यात्रियों का यह दल यमुनोत्री और गंगोत्री के दर्शनों के बाद केदारनाथ के लिए जा रहा था। हादसे की वजह एक बाइक सवार को साइड देते वक्त गाड़ी का संतुलन बिगड़ना बताया जा रहा है। हालांकि आधिकारिक तौर पर कोई कुछ नहीं बोल रहा है।