उत्तराखंड में बड़ा हादसा- चट्टानी मलवा गिरने से 4 की मौत, 6 लोग गंभीर
उत्तराखंड में पिछले बीते दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश के कारण कई जगह से भूस्खलन की खबरें आ रही है। इस बीच उत्तरकाशी से बहुत ही दुखद खबर आ रही है।
Jul 11, 2023, 10:58 IST
उत्तरकाशी (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में पिछले बीते दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश के कारण कई जगह से भूस्खलन की खबरें आ रही है। इस बीच उत्तरकाशी से बहुत ही दुखद खबर आ रही है।
उत्तरकाशी में गंगोत्री नेशनल हाईवे में सूनगर के पास एक टैम्पो ट्रेवल्स और दो छोटे वाहनों पर चट्टानी मलवा गिरने से 4 तीर्थ यात्रियों की मौत की बर है। इस हादसे में 6 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। जिनका नजदीकी अस्पताल भटवाड़ी में उपचार चल रहा है।
हादसे की सूचना पर रेस्क्यू के लिए मौके में पुलिस-प्रशासन,एसडीआएफ और अग्निशमन की टीमें पहुंच गई है। मिली जानकारी के मुताबिक इन तीनो वाहनों में 22 लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि सभी लोग मध्यप्रदेश इंदौर के रहने वाले थे।