उत्तराखंड से बड़ी खबर | यहां नदी में समाई कार, कार में सवार दो शिक्षक लापता

 उत्तराखंड के पर्वतीय मार्गों में हादसों का सिलसिला नही थम रहा है। इस बीच उत्तरकाशी से बड़ी खबर मिली है। यहां डुंडा तहसील अंतर्गत एक वैगनआर कार नदी में समा गई , जिसमें कार सवार दो लोग लापता हो गए
 
 

उत्तरकाशी (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड के पर्वतीय मार्गों में हादसों का सिलसिला नही थम रहा है। इस बीच उत्तरकाशी से बड़ी खबर मिली है। यहां डुंडा तहसील अंतर्गत एक वैगनआर कार नदी में समा गई , जिसमें कार सवार दो लोग लापता हो गए।

 

मिली जानकारी के मुताबिक बुद्धिलाल (39 वर्ष) पुत्र बरफू निवासी ग्राम डांग जुवा बलड़ियाना टिहरी गढ़वाल और बिजेंद्र जोशी (40 वर्ष) पुत्र द्वारिका प्रसाद ग्राम बैलूनता थाना लंबगांव टिहरी गढ़वाल किसी काम से ग्राम मांजफ में गए थे। वे रविवार की सुबह वहां  से वापस लौट रहे थे।इसी दौरान तहसील डुण्डा के अंतर्गत देवीधार के निकट कार अनियंत्रित होने के बाद गहरी खाई में गिरकर गंगा भागीरथी नदी में समा गई।

कार में सवार दोनों शिक्षक बताए जा रहे हैं कार के साथ ही दोनों का नदी में अभी तक पता नहीं चल पा रहा है। उनकी खोज के लिए रेस्क्यू शुरू कर दिया गया है।सूचना पर NDRF और SDRF की टीम ने सर्च अभियान शुरू कर दिया, पुलिस के साथ ही राजस्व टीम मौके पर पहुंच गई है