उत्तराखंड से बड़ी खबर- यहां लगातार भूकंप के 3 झटकों से डोली धरती, इतनी रही तीव्रता
उत्तराखंड से बड़ी खबर मिली है। उत्तरकाशी जिले में शनिवार की देर रात को एक बार फिर से भूकंप के लगातार तीन झटके महसूस किए गए हैं।
Mar 5, 2023, 10:10 IST

उत्तरकाशी.(उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड से बड़ी खबर मिली है। उत्तरकाशी जिले में शनिवार की देर रात को एक बार फिर से भूकंप के लगातार तीन झटके महसूस किए गए हैं।
रिक्टर स्केल पर 2.5 तीव्रता मापी गई। झटके महसूस होते ही लोग अपने घरों से बाहर निकल आए । रिपोर्ट के मुताबिक रात 12:40 से 1.00 बजे के बीच ये झटके महसूस किए गए। फिलहाल इस दौरान किसी तरह के जान-माल की कोई सूचना नहीं है।
उत्तरकाशी जनपद भूकंप के नजरिए से काफी संवेदनशील जोन 5 में है। पूर्व में वैज्ञानिकों ने उत्तराखंड में बड़े भूकंप की चेतावनी दे चुके हैं. ऐसे में ऐसी घटनाओं से लोगों की चिंता बढ़ जाती है।