उत्तरकाशी में फिर फटा बादल, कई घरों के अंदर घुसा मलबा,कई गाड़ियां दबीं
Sep 6, 2025, 19:50 IST
उत्तरकाशी( उत्तराखंड पोस्ट ) उत्तराखंड में बीते दिनों हुई लगातार भारी बारिश से पहाड़ी जिलों में नदियां-नाले उफान पर हैं और जगह-जगह भूस्खलन से मार्ग बाधित हो गए हैं।
उत्तरकाशी से फिर बादल फटने की खबर सामने आ रही है। नौगांव बाजार स्थित स्योरी फल पट्टी क्षेत्र में शनिवार को बादल फटने से भारी नुकसान हुआ हैं । गदेरे के मलबे में एक आवासीय मकान दब गया, जबकि आधा दर्जन से अधिक भवनों में पानी घुस गया।
देवलसारी गदेरे में एक मिक्चर मशीन और कई दोपहिया वाहन बह गए, वहीं एक कार भी मलबे के नीचे दब गई। खतरे को देखते हुए कई लोगों ने अपने घर खाली कर सुरक्षित स्थानों पर चले गए हैं। एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है।