उत्तराखंड- घास काटने गई महिला को गुलदार ने बनाया निवाला, परिवार में कोहराम

उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में गुलदार का आतंक थमने का नाम नही ले रहा है। ताजा मामला उत्तरकाशी जिले से सामने आया है। यहां बड़ी मणी गांव के पास जंगल में घास काटने गई महिला को गुलदार ने अपना निवाला बना डाला। 
 
 

उत्तरकाशी (उत्तराखंड पोस्ट ) उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में गुलदार का आतंक थमने का नाम नही ले रहा है। ताजा मामला उत्तरकाशी जिले से सामने आया है। यहां बड़ी मणी गांव के पास जंगल में घास काटने गई महिला को गुलदार ने अपना निवाला बना डाला। 

 

 

मिली जानकारी के अनुसार शनिवार शाम को विकासखंड के बड़ी मणी गांव निवासी सुनीता देवी पत्नी सुंदर लाल उम्र 32 साल गांव के पास घास काटने गई थी। तभी अचानक उसपर गुलदार ने हमला कर दिया। उसके साथ गई महिलाओं ने शोर मचाया तो गुलदार महिला का शव छोड़कर भाग गया।

घटना से गांव और आसपास के क्षेत्र में दहशत है। हमले की सूचना मिलने पर राजस्व विभाग और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि महिला आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद पर कार्य करती थी। महिला की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया।