नए साल पर बार्डर पर ITBP जवानों के बीच पहुंचे गृहमंत्री राजनाथ, बढ़ाया मनोबल
उत्तरकाशी [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने नए वर्ष के अवसर पर आईटीबीपी की अग्रिम चौकी नेलोंग में जवानों से मुलाकात की और उन्हें शुभकामनायें दीं I
इस अवसर पर आर के पचनन्दा, डी जी आईटीबीपी और बल के आला अधिकारी भी सिंह के साथ थे I नेलोंग चौकी उच्च तुंगता वाले क्षेत्रों में से एक चौकी है जो समुद्र तल से लगभग 11 हज़ार 6 सौ 36 फीट की ऊंचाई पर स्थित है।
सिंह ने जवानों के साहस और शौर्य की प्रशंसा करते हुए दुरूह परिस्थितियों में तैनात आईटीबीपी की सेवाओं की सराहना की I सिंह ने जवानों के ऊँचे मनोबल की प्रशंसा करते हुए कहा कि गृह मंत्रालय को आईटीबीपी की सेवा परिस्थितियों का पूरा ख्याल है और वह लगातार इन्हें बेहतर करने के लिए प्रयासशील है I
गृह मंत्री कल दोपहर आईटीबीपी की 12 वीं बटालियन, आईटीबीपी मातली पहुंचे थे और यहाँ रह रहे जवानों के परिवारों से उनके फैमिली क्वार्टर्स में जाकर मुलाकात कर उन्हें नव वर्ष की शुभकामनायें दी थीं I कल शाम गृह मंत्री जवानों से भी मुखातिब हुए थे और शाम को उनके साथ बड़ा खाना में शामिल हुए I
गृह मंत्री का यह द्वारा इस (नेलोंग घाटी) क्षेत्र में सीमाओं पर यह प्रथम दौरा है I इससे पहले इस वर्ष सितम्बर-अक्टूबर में गृह मंत्री ने दशहरे के अवसर पर आईटीबीपी की माना, लप्थल, रिमखिम चौकियों में जवानों से मिलकर उनका मनोबल बढाया था और औली, जोशीमठ और गौचर में बल की विविध फार्मेशन का दौरा किया थाI