उत्तराखंड | भूस्खलन की चपेट में आकर खाई में गिरने से ग्रामीण की मौत

उत्तरकाशी (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तरकाशी से एक सनसनीखेज खबर मिली है जिसके मुताबिक यहां के पुरोला में मोरी ब्लॉक के सिरगा गांव क्षेत्र में जंगल में पशु चराने गए एक ग्रामीण की भूस्खलन की चपेट में आकर खाई में गिरने से मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक शनिवार शाम को सिरगा गांव निवासी 30 वर्षीय जगदीश
 

उत्तरकाशी (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तरकाशी से एक सनसनीखेज खबर मिली है जिसके मुताबिक यहां के पुरोला में मोरी ब्लॉक के सिरगा गांव क्षेत्र में जंगल में पशु चराने गए एक ग्रामीण की भूस्खलन की चपेट में आकर खाई में गिरने से मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक शनिवार शाम को सिरगा गांव निवासी 30 वर्षीय जगदीश लाल पुत्र रेशम लाल कुछ अन्य ग्रामीणों के साथ जंगल में पशु चराने गया था, तभी भूस्खलन की चपेट में आकर वह गहरी खाई में जा गिरा। सूचना मिलने पर स्थानीय ग्रामीणों ने उसकी खोजबीन की, लेकिन अंधेरे के कारण लापता युवक का कुछ पता नहीं चल सका।

इसके बाद गांव के लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। बाद में खोज एवं बचाव अभियान चलाते हुए राजस्व विभाग की टीम द्वारा घटनास्थल के निकट गहरी खाई से युवक का शव बरामद किया।

Youtube Videos– http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost    

Follow Twitter Handle– https://twitter.com/uttarakhandpost                              

Like Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost