हरीश रावत से कुछ मु्द्दों पर ‘मतभेद’ है लेकिन ‘मनभेद’ नहीं: किशोर

उत्तरकाशी पहुंचे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने उत्तराखंड में कांग्रेस सरकार और संगठन के बीच चल रही तकरार के मुद्दे पर कहा किकुछ मुद्दों को लेकर मुख्यमंत्री हरीश रावत से उनके मतभेद जरूर हैं लेकिन मनभेद नहीं है। किशोर ने कहा कि मुख्यमंत्री हरीश रावत मेरे बड़े भाई हैं। उनका वह सम्मान करते हैं।
 

उत्तरकाशी पहुंचे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने उत्तराखंड में कांग्रेस सरकार और संगठन के बीच चल रही तकरार के मुद्दे पर कहा किकुछ मुद्दों को लेकर मुख्यमंत्री हरीश रावत से उनके मतभेद जरूर हैं लेकिन मनभेद नहीं है। किशोर ने कहा कि मुख्यमंत्री हरीश रावत मेरे बड़े भाई हैं। उनका वह सम्मान करते हैं। परिवार में मतभेद होना सामान्य बात है।

तकरार की खबरों की नकारते हुए किशोर ने कहा कि सरकार और संगठन प्रदेश के विकास के लिए सही तालमेल से काम कर रहे हैं। कुछ मुद्दों पर मनभेद के बाद भी हरीश रावत सरकार की जमकर तारीफ करने वाले किशोर ने मोदी सरकार पर निशाना साधने का मौका नहीं छोड़ा। किशोर ने कहा कि राज्य में जितनी भी योजनाएं केंद्र की चल रही हैं, उन योजनाओं के लिए केंद्र सरकार ने धनराशि जारी नहीं की है।