उत्तरकाशी से लगी चीन सीमा पर बनी झील, भारी तबाही का खतरा

उत्तरकाशी जिले से लगी चीन सीमा में तिरपानी के पास सोनम नदी और अंगारनाला के संगम पर एक विशाल झील बन गई है। करीब 14 हजार फीट की उंचाई पर स्थित तिरपानी में कुछ दिन पहले अंगारनाले के उफान पर आने के कारण सैकड़ों टन मलबा और बोल्डर ने सोनम नदी का रास्ता पूरी तरह
 

उत्तरकाशी जिले से लगी चीन सीमा में तिरपानी के पास सोनम नदी और अंगारनाला के संगम पर एक विशाल झील बन गई है। करीब 14 हजार फीट की उंचाई पर स्थित तिरपानी में कुछ दिन पहले अंगारनाले के उफान पर आने के कारण सैकड़ों टन मलबा और बोल्डर ने सोनम नदी का रास्ता पूरी तरह से रोक दिया है। जिससे यहां पर करीब 80 मीटर लंबी और 70 मीटर चौड़ी झील बन चुकी है। झील करीब ढाई से तीन मीटर गहरी है और रोज इसका जलस्तर बढ़ता जा रहा है।

आने वाले दिनों में बारिश होने की स्थिति में यह झील निचले इलाकों के लिए खतरनाक साबित हो सकती है और भारी तबाही का सबब बन सकती है। झील का निरीक्षण कर लौटे सीमा सड़क संगठन के अधिकारी भी इसे लेकर चिंतित हैं। फिलहाल प्रशासन अधिकारियों के लिए भी सबसे बड़ी चिंता इस झील का लगातार बढ़ता जल स्तर है, जो इलाके में खतरा बनी हुई है।