उत्तराखंड | भूस्खलन होने से मलबे में दबकर मजदूर की दर्दनाक मौत, मौसम विभाग ने बताया यहां होगी बारिश

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है और पूरे प्रदेश में झमाझम बारिश होने लगी है। इस बीच बड़ी खबर मिली है कि गंगोत्री हाईवे पर चिन्यालीसौड़ नगुण बैरियर के पास ऑल वेदर रोड के कार्य के दौरान भूस्खलन होने से तीन मजदूर मलबे में दब गए। इनमें से
 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है और पूरे प्रदेश में झमाझम बारिश होने लगी है। इस बीच बड़ी खबर मिली है कि गंगोत्री हाईवे पर चिन्यालीसौड़ नगुण बैरियर के पास ऑल वेदर रोड के कार्य के दौरान भूस्खलन होने से तीन मजदूर मलबे में दब गए। इनमें से दो मजदूरों को तो बचा लिया गया, लेकिन एक मजदूर की मलबे में दबने के कारण मौके पर ही मौत हो गई।

सूचना पाकर उत्तरकाशी जिलाधिकारी मौके पर पहुंचे। एसडीआरएफ पुलिस राहत और बचाव कार्य किया। मृतक की पहचान रामानन्द पुत्र बीरपथ उम्र 50 वर्ष निवासी गांव रामपुर बेतिया बिहार के रूप में हुई है।

बता दें कि मौसम विभाग ने राजधानी दून समेत गढ़वाल और कुमाऊं मंडल के कई इलाकों में बारिश होने का अनुमान जताया है। इसके साथ ही कुछ क्षेत्रों में गरज और चमक के साथ तेज बौछारें पड़ने का अनुमान है।

Youtube Videos– http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost 

Follow Twitter Handle– https://twitter.com/uttarakhandpost                 

Like Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost