चारधाम यात्रा पर पाकिस्तानी श्रद्धालु, उत्तरकाशी में हुआ जोरदार स्वागत

पाकिस्तान के सिंध प्रांत से 146 पाकिस्तानी हिंदू यात्रियों का दल उत्तराखंड में चारधाम यात्रा पर है। यमनोत्री दर्शन के बाद यह दल शुक्रवार को गंगोत्री पहुंच गया। इस दौरान जिला मुख्यालय उत्तरकाशी में प्रशासन, होटल एसोसिएशन और व्यापारियों ने पांच बसों में भरकर आए इन यात्रियों का फूल माला पहनाकर बस अडडे पर जोरदार स्वागत किया। इससे गदगद
 

पाकिस्तान के सिंध प्रांत से 146 पाकिस्तानी हिंदू यात्रियों का दल उत्तराखंड में चारधाम यात्रा पर है। यमनोत्री दर्शन के बाद यह दल शुक्रवार को गंगोत्री पहुंच गया। इस दौरान जिला मुख्यालय उत्तरकाशी में प्रशासन, होटल एसोसिएशन और व्यापारियों ने पांच बसों में भरकर आए इन यात्रियों का फूल माला पहनाकर बस अडडे पर जोरदार स्वागत किया। इससे गदगद पाकिस्तानी यात्रियों ने कहा कि कितना अच्छा होता कि दोनों देशों के बीच वीजा जैसी बाध्यताएं समाप्त हो जाती। उन्होंने पहली बार चारधाम यात्रा का वीजा देने के लिए भारत सरकार का धन्यवाद भी किया। पूछे जाने पर पाकिस्तानी यात्रियों ने वहां हिंदूओं के उत्पीड़न जैंसी खबरों को निराधार बताते हुए कहा कि उनके वहां भी मठ और मंदिर हैं।