उत्तराखंड | उत्तरकाशी में बादल फटा, पांच लोग लापता, तलाश जारी -देखिए वीडियो

उत्तरकाशी (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश ने जन-जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। उत्तरकाशी जिले के मोरी प्रखंड में आराकोट बंगाण क्षेत्र में बादल फटने से भारी तबाही की सूचना है।अभी तक पांच लोगों के लापता होने की खबर है। जानकारी के मुताबिक उत्तरकाशी जनपद के आराकोट में बारिश के दौरान नालों के
 

उत्तरकाशी (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश ने जन-जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। उत्तरकाशी जिले के मोरी प्रखंड में आराकोट बंगाण क्षेत्र में बादल फटने से भारी तबाही की सूचना है।अभी तक पांच लोगों  के लापता होने की खबर है।

जानकारी के मुताबिक उत्तरकाशी जनपद के आराकोट में बारिश के दौरान नालों के उफान में एक बच्चा बह गया। वहीं, एक मकान के ध्वस्त होने से मलबे में एक महिला और बच्ची के दबने की सूचना है। मकौड़ी गांव में भी एक महिला के मलबे में दबने की सूचना है।

देखिए वीडियो-

बादल फटने से नाले उफान में आने के चलते पैदल रास्‍ते, पुलिया बह गए। साथ ही दो दर्जन से ज्‍यादा मकानों में मलबा घुस गया। साथ ही भूस्खलन की चपेट में आने से आसपास के करीब आधा दर्जन गांव के लोग जंगल की ओर सुरक्षित स्थानों की तरफ रुख कर गए। गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से कटने के कारण दोपहर तक इन गावों में राहत दल नहीं पहुंच पाया।

Videos– http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost    

Follow Twitter Handle– https://twitter.com/uttarakhandpost                              

Like Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost