उत्तरकाशी आपदा | जी-जान से जुटे हैं SDRF के जवान, पटरी पर लौटने लगी है जिंदगी

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड के उत्तरकाशी में जिंदगी धीरे- धीरे पटरी पर लौटने लगी है। उत्तरकाशी जिले के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में एसडीआरएफ के जवानों ने राहत एवं बचाव कार्य में जबरदस्त तेजी का ही नतीजा है कि जिंदगी यहां अब सामान्य होने लगी है। इस आपदा में अपनों को खोने की कमी तो
 

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड के उत्तरकाशी में जिंदगी धीरे- धीरे पटरी पर लौटने लगी है। उत्तरकाशी जिले के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में एसडीआरएफ के जवानों ने राहत एवं बचाव कार्य में जबरदस्त तेजी का ही नतीजा है कि जिंदगी यहां अब सामान्य होने लगी है।

इस आपदा में अपनों को खोने की कमी तो कभी पूरी नहीं हो सकती लेकिन राहत एवं बचाव दल बचे हुए लोगों की जिंदगी को पटरी पर लाने के लिए जी-जान से जुटे हुए हैं।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी क्षेत्र में काम कर रहे एसडीआरएफ के जवानों की पीठ थपथपाई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा से त्रस्त उत्तरकाशी में SDRF ने राहत एवं बचाव कार्यों में जबरदस्त साहस व तेजी दिखाई। फ़ोर्स के प्रयास से प्रभावित क्षेत्रों में धीरे धीरे जिंदगी पटरी पर लौट रही है। मैं SDRF व राहत-बचाव कार्यों में लगी तमाम एजेंसियों का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं।

youtube Videos– http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost 

Follow Twitter Handle– https://twitter.com/uttarakhandpost                 

Like Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost