पढ़ें- कहां जान जोखिम में डालकर नदी पार करने को मजबूर हैं ग्रामीण ?

उत्तरकाशी में भारी बारिश से उत्तरकाशी जिला मुख्यालय से महज 15 किलोमीटर दूर अस्सी गंगा घाटी में भारी तबाही मची है। घाटी के कफलौं गांव में बादल फटने से करीब आठ सौ मीटर लंबी खाई बन गई है। इससे घाटी को जोड़ने वाला एक मात्र संगमचटटी मोटर मार्ग भी ध्वस्त हो गया, जिससे घाटी के
 

उत्तरकाशी में भारी बारिश से उत्तरकाशी जिला मुख्यालय से महज 15 किलोमीटर दूर अस्सी गंगा घाटी में भारी तबाही मची है। घाटी के कफलौं गांव में बादल फटने से करीब आठ सौ मीटर लंबी खाई बन गई है। इससे घाटी को जोड़ने वाला एक मात्र संगमचटटी मोटर मार्ग भी ध्वस्त हो गया, जिससे घाटी के सात गावों का पूरी तरह संपर्क कट गया है। घाटी के दंदाल्का गांव में पैदल पुल बह गया है तो ढासड़ा गांव के लिए बना पुल भी क्षतिग्रस्त हो ढ़हने के कगार पर है। ऐसे में ग्रामीण अपनी जान जोखिम में डालकर नदी पार करने को मजबूर हैं।