उत्तराखंड-  गहरी नींद में सोया था परिवार, अचानक भरभराकर गिरी दीवार,एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले से एक दुखद हादसे की खबर सामने आई है। यहां  राजस्व ग्राम ओडाटा के मोरा तोक स्थित गुजर बस्ती में गुरुवार देर रात करीब दो बजे एक आवासीय मकान की दीवार ढह गई। हादसे में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मलबे में दबने से मौके पर ही मौत हो गई 

 
7777777777777
 

उत्तरकाशी ( उत्तराखंड पोस्ट ) उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले से एक दुखद हादसे की खबर सामने आई है। यहां  राजस्व ग्राम ओडाटा के मोरा तोक स्थित गुजर बस्ती में गुरुवार देर रात करीब दो बजे एक आवासीय मकान की दीवार ढह गई। हादसे में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मलबे में दबने से मौके पर ही मौत हो गई 

 

सूचना मिलते ही राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया। राजस्व, एसडीआरएफ और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। लेकिन तब तक चारों की मौत हो चुकी थी।

 

मृतकों की पहचान गुलाब हुसैन 26 वर्ष पुत्र अली अहमद, उनकी पत्नी रुकमा खातून 23 वर्ष, पुत्र आबिद 3 वर्ष और 10 महीने की बेटी सलमा के रूप में हुई है। इस घटना के बाद से क्षेत्र में शोक की लहर है

मोरी के तहसीलदार जब्बर सिंह असवाल ने बताया कि दीवार गिरने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है लेकिन हाल में क्षेत्र में हुई बारिश या मकान की कमजोर स्थिति इसका संभावित कारण हो सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि प्रशासन मामले की विस्तृत जांच कर रही है।