हरीश रावत ने क्यों कहा- कांग्रेस सुस्त हो गई है, आलसी हो गई है!

 
 

हरिद्वार (उत्तराखंड पोस्ट) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने माना है कि कांग्रेस सुस्त हो गई है, कांग्रेस आलसी हो गई है। मगर, उनके साथ आए गठबंधन के लोग उनको जगा रहे हैं। कह रहे हैं- उठो, जागो, लड़ो और जीतो।


साथ ही हरीश रावत ने हरिद्वार लोकसभा सीट को लेकर दावा किया कि कांग्रेस ये सीट जीत रही है। हरदा ने कहा कि हम हरिद्वार सीट जीत रहे हैं और उत्तराखंड की चार अन्य सीटों पर भी जीत रहे हैं। टिहरी में हम आगे हैं और अल्मोड़ा में कांटे की टक्कर है।


वहीं कांग्रेस में मची भगदड़ को लेकर हरीश रावत का कहना है कि चुनाव के वक्त में इस तरह की घटना हो जाती है। कुछ लोगों के अपने स्वार्थ बन जाते हैं, उसका कोई बड़ा असर नहीं पड़ता है और भाजपा तो इस समय येन केन प्रकारेण यह इंप्रेशन देना चाहती है कि विपक्ष कमजोर हो गया है।