उत्तराखंड- नदी पार करते समय ट्राली की रस्सी टूटी, महिला की मौत

 
 

उत्तरकाशी (उत्तराखंड पोस्ट)  उत्तरकाशी से बडे हादसे की खबर मिली है। यहां मोरी विकास खंड के ग्राम पंचायत भंकवाड़ में टौंस नदी पर बनी ट्रॉली की रस्सी टूटने से एक 50वर्षीय महिला की मौत हो गई।

 

मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत भंकवाड़ के रूणसुण नामे तोक में लोक निर्माण विभाग द्वारा टौंस नदी पर आवाजाही के लिए ट्रॉली का संचालन किया जाता है । बताया गया है कि भंकवाड़ निवासी फातिमा बीबी रविवार को इसी ट्राली से टौंस नदी पार की और अपनी दवा लेने त्यूणी गईं। शाम को वापस लौटने पर वह नदी पार करने के लिए फिर ट्राली में बैठीं। इस दौरान ट्राली को खींचने वाली रस्सी टूट गई। इससे ट्राली अनियंत्रित हो गई और फातिमा बीबी टौंस नदी किनारे पत्थरों पर जा गिरीं। गंभीर चोटंा आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

 

 

इस हादसे से ग्रामीणों में खासा आक्रोश है। स्थानीय निवासी मनमोहन असवाल, संजय पंवार, ने बताया कि इस ट्रॉली से लगभग 65 परिवारों का आवागमन होता है विभाग ने लंबे समय से ट्राली की मरम्मत नहीं की थी और जर्जर होने के बावजूद रस्सी को भी नहीं बदला। जिस कारण यह हादसा हुआ।