उत्तराखंड - यहां वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त, चालक की मौके पर ही मौत
Updated: Dec 4, 2024, 13:36 IST

उत्तरकाशी (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तरकाशी जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है। नौगांव चोपड़ा कसलाना रोड पर एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
चालक की पहचान रघुवीर सिंह पुत्र ज्वार सिंह के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि रघुवीर सिंह वाहन में अकेले ही सवार था। एसडीआरएफ, राजस्व विभाग की टीम और पुलिस मौके पर पहुंच गई है।
चालक की पहचान रघुवीर सिंह पुत्र ज्वार सिंह के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि रघुवीर सिंह वाहन में अकेले ही सवार था। इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस इस दुर्घटना के कारण के बारे में पता लगाने में जुट गई है।