हल्द्वानी | कैबिनेट मंत्री भगत की होली, ऐसे गाते और थिरकते पहले नहीं देखा होगा

उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने हल्द्वानी में जमकर खेली। होली मिलन कार्यक्रम में पहुंचे कैबिनेट मंत्री भगत ने न सिर्फ होली और भजन गायन किया बल्कि वे होली की धुनों पर थिरकते भी नजर आए।
 
हल्द्वानी | कैबिनेट मंत्री भगत की होली, ऐसे गाते और थिरकते पहले नहीं देखा होगा

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) भारतीय जनता पार्टी ग्रामीण पश्चिमी मंडल के निमोनिक पब्लिक स्कूल लामाचौड में होली मिलन कार्यक्रम में राज्य सरकार के काबीना मंत्री बंशीधर भगत ने खूब जमकर होली गायन किया और कार्यकर्ताओं संग जमकर झूमे।

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भाजपा ग्रामीण पश्चिमी मंडल ने होली मिलन कार्यक्रम लामाचौड निमोनिक पब्लिक स्कूल के मैदान में आयोजित कराया था , जिसमें भाजपा कार्यकर्ताओं समेत पदमपुर और रामपुर गाँव के लोग शामिल हुए थे।

अपने विधायक को होली की मस्ती में झूमता देख कार्यक्रम में शामिल लोग भी उनके साथ थिरकने लगे। भगत ने सभी को रंगों के पर्व होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा- प्रेम, सौहार्द और भाईचारे के साथ होली का त्योहार मनायें, आप सभी के जीवन में खुशहाली बनी रहे।