वायरल | महिला ने खरीदा केला, बिल आया 87,000 रूपये

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) अगर आपको एक केले के लिए हजारों रुपये चुकाने को कहा जाए तो आप क्या करेंगे ? वैसे ऐसा होता तो नहीं है मगर ब्रिटेन के नॉटिंघम की एक महिला के साथ ऐसा ही कुछ हुआ। बॉबी गॉर्डन नाम की इस महिला ने ब्रिटेन स्थित सुपरमार्केट चेन से ऑनलाइन खरीददारी की
 

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) अगर आपको एक केले के लिए हजारों रुपये चुकाने को कहा जाए तो आप क्या करेंगे ? वैसे ऐसा होता तो नहीं है मगर ब्रिटेन के नॉटिंघम की एक महिला के साथ ऐसा ही कुछ हुआ।

बॉबी गॉर्डन नाम की इस महिला ने ब्रिटेन स्थित सुपरमार्केट चेन से ऑनलाइन खरीददारी की थी, जब महिला ने ऑर्डर किया था तो सामान का बिल 100 पाउंड से भी कम था, लेकिन जब सामान उनके घर डिलिवर किया गया तो उनके होश उड़ गए।

दरअसल, बॉबी को सिर्फ एक केले के लिए 930.11 पाउंड यानी करीब 87,000 रुपये का बिल थमा दिया गया जिसकी कीमत आमतौर 11 पेंस है। बॉबी ने गलत बिल थमाए जाने की घटना का ट्विटर पर शिकायती लहजे में जिक्र किया। उन्होंने एक-एक सामान के वजन और उसपर आए बिल का ब्योरा शेयर किया है।

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)