'नए संचार नियम' के तहत सोशल मीडिया और फोन कॉल की निगरानी करेगी सरकार! क्या है सच ?

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) जमाना सोशल मीडिया का है, ऐसे में सोशल मीडिया में हर रोज हजारों- लाखों ख़बरें बहुत तेजी से वायरल होती हैं। वायरल फर्जी ख़बरों से उत्तराखंड पोस्ट आपको सावधान करता रहा है ताकि कभी आप इन फेक खबरों को शेयर कर मुसीबत में न फंस जाएं।
एक और खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। #WhatsApp पर वायरल हो रहे एक मैसेज में दावा किया जा रहा है कि भारत सरकार द्वारा 'नए संचार नियम' के तहत सोशल मीडिया और फोनकॉल की निगरानी की जाएगी। आखिर इस दावे का सच क्या है ? आईए आपको बताते हैं।
<a href=https://youtube.com/embed/iwtX2cQVb-U?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/iwtX2cQVb-U/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">
ख़बर में किया जा रहा दावा: #WhatsApp पर वायरल हो रहे एक मैसेज में दावा किया जा रहा है कि भारत सरकार द्वारा 'नए संचार नियम' के तहत सोशल मीडिया और फोन कॉल की निगरानी की जाएगी। आखिर इस दावे का सच क्या है ? आईए आपको बताते हैं।
न करें फॉरवर्ड- हो सकता है ये खबर आपके पास भी सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों के जरिए पहुंची हो या हो सकता है भविष्य में आए। तो सावधान हो जाइए ये दावा पूरी तरह फर्जी है और इस पर यकीन न करें और न ही इसे आगे फारवर्ड करें।