यहां आसमान से होने लगी चांदी की बारिश, लूटने के लिए मच गई होड़

सीतामढ़ी (उत्तराखंड पोस्ट) बिहार के सीतामढ़ी के सुरसंड में चांदी की बारिश होने की अफवाह के बाद से ही लोग सड़कों पर बर्तन लेकर बिखरे चांदी की बुंदिया को चुन रहे हैं। सुरसंड की सड़कों पर चांदी कहां से आई इस सवाल का जबाव फिलहाल किसी के पास नहीं है। क्या कोई चोर या फिर
 

सीतामढ़ी (उत्तराखंड पोस्ट) बिहार के सीतामढ़ी के सुरसंड में चांदी की बारिश होने की अफवाह के बाद से ही लोग सड़कों पर बर्तन लेकर बिखरे चांदी की बुंदिया को चुन रहे हैं।

सुरसंड की सड़कों पर चांदी कहां से आई इस सवाल का जबाव फिलहाल किसी के पास नहीं है। क्या कोई चोर या फिर कोई चांदी का तस्कर किसी बोरी में चांदी की बुंदिया इस रास्ते से लेकर जा रहा था, जोकि बोरी के फट जाने के कारण सड़कों पर गिरता गया। ये सब फिलहाल चर्चाओं में है।

हालांकि, नेपाल बॉर्डर होने के कारण न तो तस्कर के मामले में इनकार किया जा सकता है और ना ही चोरों के मामले में। सुरसंड पुलिस भी इसकी तहक़ीक़ात में जुट गई है कि आखिर सुरसंड टॉवर चौक से बाराही गांव तक जाने वाली सड़क पर चांदी आया कहां से। हालांकि अब तक पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है।

Youtube – http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost 

Twitter– https://twitter.com/uttarakhandpost                 

Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost